Bajaj finserv app se paise kaise kamaye. 2024 में पैसा कमाने का आसान तरीका

Bajaj finserv app se paise kaise kamaye. 2024 में पैसा कमाने का आसान तरीका
Bajaj finserv app se paise kaise kamaye.

Bajaj finserv app se paise kaise kamaye-आज महंगाई के इस दौर में सभी को पैसे की जरूरत है, सभी अपनी रोजाना की कमाई के अलावा पार्ट टाइम कम कर करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते है। अधिकतर लोग बाहर कम करने की बजाय घर से ही काम करने को ज्यादा सुरक्षित मानते है ऐसे में लोग घर बैठ कर पैसे कमाने के नये नये तरीके के बारे में खोजते रहते है यदि आप भी जानना चाहते है की घर बैठ कर पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आए है आज हम आपको बताएंगे की Bajaj finserv app se paise kaise kamaye.

आप भी अगर Bajaj finserv app se paise कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा।

Bajaj finserv app kya hai.

बजाज फिनसर्व इंस्टेंट पर्सनॉल लोन देने वाली कंपनी मानी जाती है जो भारतीय फाइनेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी है इसके फाउंडर Sanjiv Bajaj है और इस कंपनी का हेड ऑफिस पुणे में स्थित है, इसकी स्थापना 2012 में हुई थी जो इस समय बजाज होल्डिंग्स और इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा थी।

Bajaj finserv से कोई भी अधिकतम 25 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकता है बाद कुछ योग्यताएं है जो पार करनी होती है जैसे की उम्र, कमाई का स्रोत, क्रेडिट स्कोर इत्यादि योग्यताएं पर करनी होती है जिसके बाद Bajaj finserv लोन प्रदान करती है इस कंपनी से लोन में आसानी हो इसलिए बजाज फिनसर्व ने अपना एक ऐप भी लॉन्च किया है इस ऐप को लगभग कई मिलियन लोगो ने प्रयोग किया है।


बजाज फिनसेर्व ऐप सिर्फ लोन ही नहीं देती बल्कि Bajaj finserv app से किसी को भी UPI के माध्यम से पैसा भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है।


यह भी पढ़े

Bajaj finserv app se paise kaise kamaye.

Bajaj finserv app se paise kamane के कई सारे तरीके है जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते है नीचे कुछ स्टेप बताये गए जिन्हें ध्यान से पढ़ने के बाद आप आसानी से पैसे earn कर सकते हैं।

Step – 1

सबसे पहले Bajaj finserv ऐप को प्ले स्टोर से download करना होगा।

Step – 2

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इस number को डालकर अकाउंट create करना है जिस नंबर से कोई बैंक अकाउंट लिंक हो।

Step – 3

अकाउंट create करने के बाद आपको होमपेज पर ही upi लिखा होगा जिस पर क्लिक करके आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा जैसे की नीचे आपको इमेज के माध्यम से दिखाया गया है।

Step – 4

Bajaj finserv ऐप में बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद पुनः ऐप के होमपेज पर आना होगा जहा आपको wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step – 5

वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे kyc complete करने के लिए पैन कार्ड और अन्य कुछ डिटेल्स अपलोड करना होगा और अंत में आपसे face वेरिफाई करने को कहेगा जिसके बाद आपका केवाईसी कंप्लीट हो जायेगा और आपका बजाज पे वॉलेट एक्टिव हो जायेगा।

हर घंटे आपके मोबाइल पर बजाज फिनसर्व ऐप का ऑफर आएगा जिसमे आपको upi के माध्यम से किसी को पैसे भेजते है तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा,जो होमपेज के रिवार्ड वाले ऑप्शन में मिलेगा। जिसको स्क्रैच करने पर कुछ न कुछ पैसे जरूर मिलेंगे जो आपके अकाउंट के sub – wallet में जमा हो जायेंगे लेकिन ऑफर में कुछ नियम भी दिए रहते है हर ट्रांजेक्शन पर आपको स्क्रैच कार्ड नहीं मिलेगा बल्कि आपको एक – एक gap करके ट्रांजेक्शन पर स्क्रैच कार्ड मिलेंगे।

ध्यान से ऑफर को पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा की कितने ट्रांजेक्शन करने होंगे कभी – कभी छह ट्रांजेक्शन पर तीन स्क्रैच कार्ड मिल जाते है तो कभी पांच ट्रांजेक्शन पर भी तीन स्क्रैच कार्ड मिल जायेंगे।

फर्स्ट टाइम बिजली बिल,मोबाइल रिचार्ज,गैस बुकिंग इत्यादि करने पर आपको 25 रुपया मिलेगा जो आपके अकांउट के sub-वॉलेट में जमा हो जायेंगे। दूसरी बार जब मोबाइल रिचार्ज या अन्य बिल पेमेंट करते है तो आपको कुछ न कुछ coin मिलते ही जिसको आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते है।

Bajaj finserv app me Refer and earn se Paisa kaise kamaye.

Bajaj Finserv app को किसी दूसरे को रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। हर रेफर पर आपको 350 coin देगा जो लगभग 75 रूपये के बराबर है यह रूपया आपको तब मिलेगा जब वह व्यक्ति इस ऐप में अपना अकाउंट बनाकर किसी को 50 रुपया किसी को upi के द्वारा भेजता है तब आपको 350 कॉइन मिल जायेगा जिसको आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते हो।

कॉइन को पैसे में convert के लिए आपको मोबाइल रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है किसी भी नंबर को पर क्लिक कर देना है और इसके बाद किसी भी प्लान को सिलेक्ट कर लेना और पेमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद आपको पेमेंट करने को कहेगा लेकिन पेमेंट नही करना है ऊपर में आपको coin को पैसे में ट्रांसफर करने का विकल्प मिलेगा जहां से आप coin को पैसे में ट्रांसफर कर पाएंगे।

Bajaj finserv app se Paisa kaise nikale.

बजाज फिनसर्व ऐप में sub-wallet का रूपया किसी को भेज नही सकते है बस इस पैसे का उपयोग आप मोबाइल रिचार्ज,बिजली बिल,गैस बुकिंग इत्यादि में ही इस पैसे का उपयोग कर सकते है।

आप यदि इस आर्टिकल के माध्यम से नही समझ पाए होंगे तो मैं आपको एक वीडियो suggest करता हूं जो नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से आसानी से समझ सकते है।

Bajaj finserv app se paise kaise kamaye

conclusion

हमने आपको bajaj Finserv ऐप से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है bajaj finserv app se paise kamaye,bajaj finserv kya hai,bajaj finserv एवं अन्य और जानकारी दी गई है,अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे।

लोगों द्वारा पूछे गए बजाज फिनसर्व ऐप से संबंधित प्रश्न(FAQ)

1.क्या बजाज फिनसर्व ऐप असली है।

2.बजाज फिनसर्व कहाँ की कंपनी है।

3.बजाज फिनसर्व के मालिक कौन है।

4.बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में क्या अंतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *