Facebook id delete kaise kare 2024. हिंदी में जानकारी
Facebook दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया platform हैं और यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम सभी अपने रिश्तेदार,दोस्त,अपने परिचितों के साथ आसानी से सोशल मीडिया द्वारा जुड़े रहते है फेसबुक बहुत ज्यादा पॉपुलर होने के कारण इसपर हर रोज कई सारे नये अकाउंट बनते है तो कई सारे अकाउंट delete किये जाते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि Facebook id delete kaise kare.
Facebook id delete करने के कई सारे कारण कारण हो सकते है,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में फेसबुक गोपनीयता और गलत सूचना के कारण अपनी प्रतिष्ठा को थोड़ा धूमिल किया है।
जिससे फेसबुक पर से लोगो का भरोसा उठने लगा है की कही हमारा भी डाटा लिक न हो जाए, जिसके कारण बहुत सारे लोगो ने Facebook id delete karne का फैसला किया है जिससे उनके डाटा लिक न हो। बहुत सारे लोगो का Facebook id delete karne ka अलग-अलग कारण भी हो सकते है आप चाहे तो फेसबुक आईडी को delete या deactivate दोनो कर सकते है।
आपको बता दे की फेसबुक आईडी और फेसबुक अकाउंट में कोई भी अंतर नही है कोई इसे फेसबुक अकाउंट कहता है तो कोई इसे फेसबुक आईडी कहता है।
Facebook id deactivate kaise kare.
हमने आपको पहले ही बताया कि फेसबुक अकाउंट को आप चाहे तो delete या deactivate दोनों में से कोई एक विकल्प का चुनाव कर सकते है,यदि आप फेसबुक अकाउंट को deactivate करते है तो आपका डाटा डिलीट नही होगा बल्कि आपका अकाउंट फेसबुक पर किसी को दिखेगा नही।
आप जब अपने अकाउंट को deactivate कर देते है तो उसे जब मन चाहे तब उसे activate भी कर सकते है और आपको पुनः अपना अकाउंट Facebook पर दिखाई देने लगेगा।
यह तरीका उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जो लोग कुछ दिनों के लिए फेसबुक से दूर रहना चाहते है या कुछ दिनों के लिए अपने अकाउंट को delete करना चाहते है,यदि आप भी जानना चाहते है की Facebook id deactivate kaise kare तो नीचे कुछ टिप्स दिए गए है जिन्हे आप ध्यान से पढ़े।
Step-1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में chrome ब्राउजर ओपन करके उसमे फेसबुक को लॉगिन करना होगा,जिस अकाउंट को आप डिलीट करना चाहते हो।
Step-2
लॉगिन करने के बाद आपको दायी (right) तरफ menu bar के icon पर क्लिक करना होगा।
Step-3
मेनूबार पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको settings button पर क्लिक करना होगा।
Step-4
जैसे ही आप settings button पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज खुलता है, जहां आपको personol information वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step-5
Personal information वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा जहाँ account ownership and control वाले button पर क्लिक करना है।
Step-6
अब आपके सामने deactivate वाला पेज खुलकर सामने आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step-7
Deactivate वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको continue वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपसे उस facebook account का पासवर्ड पूछेगा,password देने के बाद आप पुनः continue वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।
Step-8
पासवर्ड देने के बाद आपसे कुछ रीजन पूछे जाते है रीजन चुनने के बाद आपको continue वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step-9
पासवर्ड देने के बाद आपसे यह पूछा जायेगा की आप कितने दिनों के बाद ऑटोमैटिक अकाउंट को एक्टिवेट करवाना चाहते है या अभी नहीं करवाना नही चाहते दोनो ऑप्शन दिए रहते है जिससे आप अपने अकाउंट को deactivate कर सकते है।
अब आपका Facebook account deactivate हो चुका है आप चाहे तो कभी भी अपने अकांउट को activate कर सकते है।
Facebook id delete kaise kare.
यह प्रक्रिया भी facebook account deactivate करने के तरह ही है बस उस प्रक्रिया में हमने आखिरी में deactivate वाले बटन पर क्लिक किए थे लेकिन इसमें आपको delete वाले बटन पर क्लिक करना होगा और वही कन्फर्म करने वाला और पासवर्ड देने वाला process karna होगा।
यदि आपने अपने account delete के बटन पर क्लिक कर दिया है तो अकाउंट को पूर्ण रूप से डिलीट होने में लगभग 90 दिन का समय लगता है,लेकिन अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन के अंदर अगर आप लॉगिन करते है तो फेसबुक आपके अकाउंट delete request को कैंसल कर देता है।
तो दोस्तो आप इस प्रकार से आप अपने Facebook id delete/deactivate कर सकते है।
आप इस video के माध्यम से समझ सकते है कि अपने Facebook account ko delete kaise kare.
Facebook id delete karne se kya hoga.
- आपके सभी मैसेज और चैट्स डिलीट हो जायेंगे,जिससे आपके privacy की चीज भी डिलीट हो सकती है।
- Account के डिलीट हो जाने के बाद आप उस अकाउंट को पुनः एक्सेस नही कर पायेंगे।
इस आर्टिकल में जो बताया गया है वह chrome browser में फेसबुक को लॉगिन करके Facebook id delete/deactivate kaise kare इसके बारे में बताया गया है अगर फेसबुक app के द्वारा Facebook id delete करने का तरीका में थोड़ा सा अंतर ही है आप चाहे तो Facebook app के माध्यम से या क्रोम ब्राउजर में फेसबुक लॉगिन करके अपने फेसबुक आईडी को डिलीट कर सकते है।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल बेहत ही पसंद आया होगा।अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता हैं तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
FAQ
1.Facebook account और Facebook id में क्या अंतर है।
फेसबुक आईडी और फेसबुक अकाउंट में कोई अंतर नही है दोनो एक ही होता है।